SSC Recruitment - कर्मचारी चयन आयोग ने कैंसिल की भर्तियाँ

 SSC Recruitment - कर्मचारी चयन आयोग ने कैंसिल की भर्तियाँ 


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती के तहत प्रशासनिक कारणों से चार और वैकेंसी रद्द कर दी गई है। इस बार चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (केमिकल), चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स), चार्जमैन (कंप्यूटर) वैकेंसी को कैंसिल किया गया है। इनका पोस्ट कोड क्रमश: MP10521, MP10621, MP10721 व MP10821 है।

कुछ दिनों पहले आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में कन्जर्वेशन असिस्टेंट (पोस्ट कोड) की वैकेंसी भी रद्द की गई थी। इससे पहले एसएससी ने कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ) पद की वैकेंसी रद्द की थी।


उपरोक्त दो के अलावा सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) के पद पर निकाली गई वैकेंसी को रद्द कर दिया था। एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी।


पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 3261 पदों में से एससी के 477, एसटी 249, ओबीसी 788, अनारक्षित 1366 और ईडब्ल्यूएस के 381 पद हैं। बाकी पद दिव्यांग एवं अन्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इनमें से 400 से अधिक पद मल्टी टास्किंग स्टाफ, 146 रिसर्च असिस्टेंट, 62 जूनियर जियोग्राफिकल असिस्टेंट के शामिल हैं।

हैदर अली का जीवन परिचय - Biography of Haidar Ali
Khel Gaon Public School Admission 2022

Post a Comment

0 Comments