पुत्र का पिता को पत्र - Son's letter to father in Hindi

 पुत्र का पिता को पत्र - Son's letter to father in Hindi

व्यक्तिगत पत्र

पुत्र का पिता को पत्र

लक्ष्मी नगर, लखनऊ

दिनाँक जौलाई, २००३

परम पूज्य पिताजी,

सादर चरण स्पर्श !

ईश्वर की कृपा से हम सभी कुशलपूर्वक हैं और आपकी कुशलता की कामना करते हैं मेरा विद्यालय कल से खुल गया है नई कक्षा में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैंने अपनी सभी पुस्तकें खरीद ली हैं आप जब घर आयेंगे तो आपको दिखाऊँगा आप छुट्टियों में अवश्य घर आने की कृपा करें हम सबको आपकी बहुत याद आती है | हम सबका प्रणाम स्वीकार करें

पत्र का उत्तर शीघ्र देने की कृपा करें।

आपका प्रिय पुत्र

                                                               मोहम्मद दानिश अंसारी 


प्रार्थना-पत्र (पत्र-लेखन) Letter Writing करने का सही तरीका देखे। 

पिता का पुत्र को पत्र - father's letter to son लिखने का तरीका देखे।

महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर

पुत्र का पिता को पत्र किस  प्रकार का पत्र है ?

पुत्र द्वारा पिता हो लिखा गया पत्र व्यक्तिगत पत्र लेखन के अंतर्गत आता  है। 

 

पत्र मुख्यतः कितने प्रकार के होते है?

पत्र मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं -

. व्यक्तिगत पत्र - ये पत्र अपने मित्रों, सम्बन्धियों, जैसे - माता-पिता, भाई-बहिन आदि के  लिए लिखे जाते हैं

. व्यापारिक पत्र - ये पत्र वस्तुओं को खरीदने और बेचने आदि अर्थात व्यापार की बातों के लिए लिखे जाते हैं

. सरकारी तथा अर्द्ध-सरकारी पत्र - ये पत्र सरकारी तथा अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को लिखे जाते हैं

 

Post a Comment

0 Comments