सत्या नडेला के 26 वर्षी बेटे ज़ैन नडेला की मौत, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दी जानकारी

 सत्या नडेला के 26 वर्षी बेटे ज़ैन नडेला की मौत, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने दी जानकारी


सॉफ्टवेयर कंपनी  माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft corp.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या नडेला (Chief Executive Officer) के बेटे ज़ैन नडेला ( Zain Nadella) का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 26 साल/ वर्ष  का था और उसे जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी बीमारी थी।  Microsoft CEO Satya Nadella Son

कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक ईमेल के जरिए अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि ज़ैन का निधन हो गया है। Satya Nadella Son Death इस संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है। बता दें कि 2014 में सीईओ की भूमिका निभाने के बाद से, सत्या नडेला डिसएबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दे रहे थे। Microsoft CEO Son


बच्चों के अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को एक संदेश में लिखा, "ज़ैन को संगीत की अच्छी पकड़ थी। उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा।"  


क्या है यह बीमारी

बता दें कि सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़ी एक समस्या होती है। यह बीमारी बच्चों में पाई जाती है। यह बीमारी मस्तिष्क में हुए किसी डैमेज के कारण होती है जो आमतौर पर जन्म से पहले, जन्म के दौरान या उसके तुरंत बाद हो सकती है। इसके अलग-अलग लक्षण होते हैं। MIcrosoft CEO Satya Nadella Son

वीर सावरकर का जीवन परिचय - Biography of Veer Savarkar
Kerala Plus One Improvement Result 2022 Download PDF

Post a Comment

0 Comments