शिक्षकों- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कैसे होगी बहाल? अखिलेश यादव जी का जवाब

 शिक्षकों- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन कैसे होगी बहाल? अखिलेश यादव जी का जवाब 


अखिलेश यादव ने कहा मैंने जो भी वादा किया है उसकी पूरी स्टडी की गई है और बाकायदा फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय ली गई है। फैसले तभी लिए जब इसकी पूरी तैयारी हो गई। मान लो पुरानी पेंशन बहाल होनी है जिसे बीजेपी ने खत्म किया था। कई राज्य आज भी दे रहे हैं। तो उसके लिए संसाधन जुटाना और समय पर पुरानी पेंशन मिलना इसकी समाजवादी पार्टी ने पूरी स्टडी की है। 22 लाख नौकरी की बात की है 

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

मैंने। लखनऊ में कैंपस, सैमसंग का एक्सपेंशन या मेट्रो तो केवल उदाहरण हैं। कोविड के समय में लोगों ने देखा कि आईटी सेक्टर और आईटी सर्विसेस की कितनी जरूरत थी। अगर लखनऊ, बनारस, आजमगढ़, झांसी या जहां जरूरत है वहां हब बन जाए तो सब कुछ संभव हैं।


मुख्यमंत्री बार-बार एक बात कहते हैं कि मैंने कानून-व्यवस्था बहुत दुरुस्त की है। पहले इस प्रदेश की कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं थी। यह आरोप है कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो आज जैसी कानून-व्यवस्था नहीं रहेगी आप इस पर क्या कहते हैं?

शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र - Application for exemption of fee
टीईटी का पेपर सही न होने पर शिक्षामित्र की सदमे में मौत, पढ़ें पूरा मामला

Post a Comment

0 Comments