टीईटी का पेपर सही न होने पर शिक्षामित्र की सदमे में मौत, पढ़ें पूरा मामला

 टीईटी का पेपर सही न होने पर शिक्षामित्र की सदमे में मौत, पढ़ें पूरा मामला

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

बहराइच। शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का पेपर सही न होने से परेशान एक महिला शिक्षामित्र की रविवार की रात मौत हो गई। परिवारजनों का कहना है कि पेपर देकर लौटने के बाद से ही वह काफी परेशान थी।

महसी तहसील क्षेत्र के बौंडी थाने के जैतापुर गांव की 43 वर्षीय आशा सिंह पत्नी गोपाल सिंह शिक्षामित्र थी। उनकी तैनाती गांव के प्राथमिक विद्यालय में थी। यूपी टीईटी का फॉर्म शिक्षामित्र ने भरा था। रविवार को आयोजित परीक्षा में आशा सिंह का सेन्टर बहराइच नगर के तारा महिला गर्ल्स इंटर कॉलेज में था। पति गोपाल ने बताया कि टीईटी का पेपर ठीक नहीं हुआ। इसको लेकर जिला मुख्यालय से ही आशा परेशान दिखी। देर रात को उसे सदमा लग गया है। हालत बिगड़ने पर उसे हाॅस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है

शुल्क मुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र - Application for exemption of fee
UPPSC Staff Nurse Apply Online Form 2022

Post a Comment

0 Comments