UP ITI Admission First Round Result 2020

UP ITI Online Application Form 2020

State Council of Vocation Training SCVT ने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार और निजी कॉलेज UP SCVT ITI प्रवेश 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वे उम्मीदवार जो ITI में दाख़िला लेना चाहते हैं वह  पात्रता मानदंड पूरा पढ़कर ऑनलाइन आवेदन आवेदन करें।

UP SCVT ITI Admission From 2020

UP Government and Private College ITI Admission Form 2020

UP ITI Short Details

All In One Pathshala

Application Fee

General - OBC -  Rs. 250

SC  - ST - Rs. 150

Payment Mode

Debit Card, Credit Card, Net Banking, ITI College Prepaid Coupon Fee Mode.

Important Dates

  • Start Online Application - 30-07-2020
  • Last Date Registration - 07-09-2020
  • Last Date Fee Payment - 07-09-2020
  • Merit List : Notified Soon
  • Counselling Start : Notified Soon

Age Limit (01-08-2020)

  • Min. Age : 14 Yrs.
  • Born After: 31-07-2006

Eligibility

Class 8 OR Class High School from Any Recognized Board in India.

for Course Wise Eligibility Read Notification.


ITI Courses Full Details

Code

Trade Name

Duration

Eligibility

022

Plastic Processing Operator

1 Year

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

227

Fitter

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

221

Turner

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

222

Machinist

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

231

Electrician 

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

037

Instrument Mechanic

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

218

Mechanic (Refrigeration & Air Conditioner)

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

229

Tool & Die Maker

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

228

Tool & Die Maker (Die & Molds)

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

225

Mechanic Machine Tools & Maintenance

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

107

Electrician (Power Dist)

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

215

Mechanic Motor Vehicle

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

201

Mechanic Diesel Engine

1 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

019

Computer Hardware & Network Maintenance

1Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

242

Computer Operating and Programming Assistant (COPA)

1 Years

High School Passed From any Recognized Board of India

248

Dress Making

1 Year

High School Passed  In 10+2  Any Pattern

246 

Fashion Design Technology

1 Year

High School Passed  In 10+2 with any Pattern

223

Machinist Gryinder

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

224

Draftsman (Mechanic )

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

217

Draftsman (Civil)

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

207

Surveyor

1 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

219

Electronic Mechanic

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

233

Electroplater

2 Years

High School Passed  In 10+2 with Physics, Math Pattern

 

IMPORTANT LINKS

Download Result

Click Here

Apply Form

Registration  /   Login

Download Notification

Click Here

Instruction Apply Form

Click Here

Official Website

Click Here


सीट आवंटन प्रक्रिया(राजकीय संस्थानों हेतु)

आगामी प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2020 हेतु शासनादेश संख्या-4784/89-व्या0शि0 एवं कौ0वि0-2013 -125(बी)/1987टीसी दिनांक 26.12.2013 में की गई व्यवस्था के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्थानीय नवयुवकों को प्रवेश में प्राथमिकता देने के दृष्टिगत संबंधित जनपद में व्यवसायवार सीटों को 25-25 प्रतिशत क्रमशः विकासखण्ड, तहसील, जनपद तथा प्रदेश स्तर पर पूल करते हुये निम्नलिखित प्रक्रिया निर्धारित की जाती हैः-

जनपदों में व्यवसायवार सीटों को 25-25 प्रतिशत क्रमशः विकास खण्ड, तहसील, जनपद तथा प्रदेश स्तर पर पूल करते हुये उपलब्ध सीटों पर नियमानुसार लम्बवत एवं क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य किया जायेगा।

विकास खण्ड स्तर पर पूल की गयी सीटों के सापेक्ष आवेदनकर्ता अभ्यर्थी ने जिस विकास खण्ड से शैक्षिक अर्हता प्राप्त की है उसे वहां का निवासी माना जायेगा। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी वहां के निवासी हैं, पर उन्होंने अन्यत्र शिक्षा प्राप्त की है, को जिलाधिकारी से प्राप्त निवास प्रमाण-पत्र के आधार पर प्रवेश हेतु उपयुक्त माना जायेगा। प्रवेश के समय अन्य शैक्षणिक आरक्षण आदि प्रमाण पत्रों के साथ उनका भी परीक्षण किया जायेगा।

अभ्यर्थियों को निम्नानुसार आवेदन एवं विकल्प के अवसर होंगेः-

  • उक्त वर्णित चार स्तरीय विकल्प प्राप्त करने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायी जायेगी।
  • अभ्यर्थी को उसके गृह जनपद के लिए पंजीकृत माना जायेगा।
  • विकास खण्ड, तहसील तथा जनपद स्तर पर संस्थानवार, व्यवसायवार आरक्षण के आधार पर सीटों की संख्या ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
  • अभ्यर्थी के व्यवसाय के विकल्प को प्राथमिकता दी जायेगी। अभ्यर्थी सबसे पहले जिस व्यवसाय का विकल्प देगा उसे उसके द्वारा विकल्पित संस्थानों में वरीयता के अनुसार उसे सीट आवंटित की जायेगी।
  • अभ्यर्थी को मांगे गये व्यवसायों के विकल्प में पहले एन0सी0वी0टी0 पाठ्यक्रम में वरीयता दी जायेगी तत्पश्चात् एस0सी0वी0टी0 ट्रेड में सीट आवंटित की जायेगी।
  • प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रदेश के किन्हीं 03 जनपदों में अधिकतम कुल 06 संस्थानों के विकल्प दिये जा सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग 10-10 व्यवसायों का वरीयता क्रम में विकल्प दिया जा सकता है। सीट आवंटन हेतु ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट अलग-अलग तैयार की जायेगी।
  • ग्रुप-ए की चयन सूची को पहले तैयार किया जायेगा। यदि किसी अभ्यर्थी को ग्रुप-ए में सीट आवंटित हो जाती है, तो उसे ग्रुप-बी हेतु चयन के लिये विचार नहीं किया जायेगा।

सीट आवंटन प्रक्रिया (निजी संस्थानों हेतु)-

  • जनपद स्तर पर संस्थानवार, व्यवसायवार सीटों की संख्या ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।
  • अभ्यर्थी के व्यवसाय के विकल्प को प्राथमिकता दी जाएगी। अभ्यर्थी सबसे पहले जिस व्यवसाय का विकल्प देगा, उसे उसके द्वारा विकल्पित संस्थानों में वरीयता के अनुसार उसे सीट आवंटित की जाएगी।
  •  प्रवेश के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रदेश के किन्हीं 03 जनपदों में अधिकतम कुल 25 संस्थानों के विकल्प दिए जा सकेंगे। अभ्यर्थी द्वारा ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के व्यवसायों के लिए अलग-अलग वरीयता क्रम में विकल्प दिया जा सकता है। सीट आवंटन हेतु ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट अलग-अलग तैयार की जाएगी।
  •  ग्रुप-ए की चयन सूची को पहले तैयार किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को ग्रुप-ए में सीट आवंटित हो जाती है, तो उसे ग्रुप-बी हेतु चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

व्यवसाय हेतु निर्धारित अर्हकारी शैक्षिक योग्यताः-

    •  प्रदेश में संचालित राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, उनमें उपलब्ध व्यवसायों तथा व्यवसायों में प्रवेश हेतु अर्हकारी शैक्षिक योग्यता का विवरण परिशिष्ट 02 से 13 पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी जिस व्यवसाय की अर्हकारी शैक्षिक योग्यता नही रखता होगा, वह उस व्यवसाय के चयन हेतु आवेदन नहीं कर सकता।
  •  अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है कि वे राजकीय संस्थान में चल रहे व्यवसायों में से ज्यादा से ज्यादा व्यवसायों (किन्तु अधिकतम 10) तथा निजी संस्थानों में चल रहे व्यवसायों में से ज्यादा से ज्यादा व्यवसायों (किन्तु अधिकतम 25) का विकल्प आवेदन पत्र में भरें, जिससे कि उनकी योग्यता के आधार पर उनका चयन हो सके।
  •  अभ्यर्थी का चयन अर्हकारी शैक्षिक योग्यता के परीक्षाफल के प्राप्तांक (वरीयता अंक यदि कोई हो को जोड़ते हुये) के अनुसार श्रेष्ठता के आधार पर किया जायेगा।
    शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी विभिन्न परिषदों के परीक्षाफल में पूर्णांक अलग-अलग हैं। अतएव अभ्यर्थी को उपरोक्त वर्णित वरीयता अंक जोडने हेतु पूर्णांक 600 के अनुपातिक अंक के सापेक्ष प्राप्तांक का आधार माना जायेगा।
    यदि दो अभ्यर्थियों के अर्हकारी शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक समान होते हैं तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। यदि दो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं आयु भी समान हों तो उस अभ्यर्थी को चयन में वरीयता दी जायेगी जिसने आवेदन पहले Submit किया है।
नोट - UP ITI सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए Comment Box में Comment या  फेसबुक मैसेंजर ( वेबसाइट के Right side Message Us ) पर मैसेज कर सकते है  

Post a Comment

0 Comments