मानव सम्पदा पोर्टल पर सिंगल सब्जेक्ट मार्कशीट व सर्टिफिकेट कैसे अपलोड करें।

मानव सम्पदा पोर्टल पर सिंगल सब्जेक्ट मार्कशीट व सर्टिफिकेट कैसे अपलोड करें। 

जैसा कि आप सभी शिक्षक साथी जानते होंगे कि मानव सम्पदा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि बढ़कर 17-08-2020 हो गई है।


सभी शिक्षक साथी जिन्होंने डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। एक बार पुनः मानव सम्पदा पोर्टल खोलकर अपने डॉक्यूमेंट चेक कर लें क्योंकि पोर्टल में कुछ बदलाव हुए है। 

मानव सम्पदा पोर्टल पर पुनः डॉक्यूमेंट अपलोड होना शुरू हो गए है। साथ ही आपको कुछ जानकारी और देना चाहते है। कि हम में से कुछ ऐसे शिक्षक भी है जिनके पास हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन की सिंगल सब्जेक्ट मार्कशीट व सर्टिफिकेट है। जिन्हे वह अपने मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड करना चाहते है। 



सिंगल सब्जेक्ट मार्कशीट व सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल पर अपने Ehrms कोड व पासवर्ड के साथ लॉगिन होना है। उसके बाद 

  1. General ऑप्शन में View Upload Document पर क्लिक करेंगे। 
  2. Document Category -  Educational Document
  3. Document Type - Marksheet Or Certificate 
  4. Qualification Type - High School, Intermediate,Graduation
  5. Stream / Speciality - Other या ग्रेजुएशन में जिस सब्जेक्ट से किया है। 
  6. Issue Date-
  7. Roll No / Enrolment No. -
  8. Document File - ज्यादा से ज्यादा 100 Kb और File Type - JPG/jpeg/Pdf
  9. Submit
इस तरह आप लोग अपनी सिंगल सब्जेक्ट मार्कशीट व सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते है। 


इसके अलावा जिन लोगो ने मानव सम्पदा पोर्टल पर अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दिया है। वह अपने डॉक्यूमेंट की स्तिथि एक बार जरूर चेक कर लें। 
  1. Archived संग्रहित / Delete
  2. Edit / Delete
  3. Pdf / Delete
1 - यदि आपकी डॉक्यूमेंट की Pdf फाइल नही दिख रही बल्कि वहां पर Archived लिखा हुआ है। इसका मतलब यह है। आपके डॉक्यूमेंट विभाग द्वारा सबमिट हो गए हैं।
2 - Archived के स्थान पर अगर Edit का ऑप्शन दिख रहा है। इसका मतलब आपके डॉक्यूमेंट में Issue Date,Roll No या Certificate No में कोई प्रॉब्लम है उसे संसोधित करें। 
3 - यदि आपके डॉक्यूमेंट में Pdf और Delete दोनों कालम दिख रहे है इसका मतलब है। आपके डॉक्यूमेंट अभी विभाग द्वारा अप्रूव नही हुए वह दो चार दिन में हो जाएंगे।


नोट - मानव सम्पदा पोर्टल में अगर आपको कोई समस्या आ रही है। तो हमें Comment Box में Comment या वेबसाइट के राईट साइड में Facebook Messanger पर मैसेज कर सकते है। 


इसे भी देखे - मानव सम्पदा पोर्टल पर कौन - कौन से डॉक्यूमेंट और कैसे अपलोड करना हैं 

Post a Comment

2 Comments

  1. We are unable to attach high school marksheet with one subject plz help

    ReplyDelete
    Replies
    1. इसके लिए आपको हाई स्कूल फुल सब्जेक्ट + हाई स्कूल सिंगल सब्जेक्ट दोनों मार्कशीट को एक पीडीऍफ़ में करना होगा जिसके बाद आप इसे आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

      Delete

Please do not enter any spam link in the comment box