DBT माध्यम से यूनिफार्म का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा, बीसी सखी मदद करेंगी

 DBT माध्यम से यूनिफार्म का पैसा खातों में 20 मई तक पहुंचेगा, बीसी सखी मदद करेंगी


कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को ड्रेस, जूता- मोजा एवं बैग आदि की राशि 20 से मई से पूर्व डीबीटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में पहुंच जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा सत्र 2023-24 में ग्रीष्मावकाश से पहले ही अधिकतर छात्र - छात्राओं को डीबीटी (टायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभान्वित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पिछले वर्ष के वे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में पूर्व की कक्षा से प्रोन्नत होकर ऊपर की कक्षा में उसी विद्यालय में अध्ययनरत हैं, उन्हें प्रथम चरण में आगामी 20 मई के पूर्व ही ड्रेस आदि की रकम अभिभावक के खाते में भेज दी जाएगी ।



बीसी सखी मदद करेंगी


वर्ष 2023-24 से डीबीटी के माध्यम से भेजी गई राशि की निकासी सरल और सुगम बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वीसी सखी योजना के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि अभिभावकों को उनके घर पर ही धन निकासी की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसका मकसद है कि अभिभावक स्थानीय बाजारों से अपने मन माफिक फिटिंग वाले ड्रेस आदि खरीद सकें ।

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments