स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों व सुविधाओं की होगी जियो टैगिंग

 स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों व सुविधाओं की होगी जियो टैगिंग


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों की और यहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जियो टैगिंग होगी। इससे जहां इन विद्यालयों व केंद्रों के बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध होगी।

वहीं यहां दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की सही जानकारी मिलेगी। इससे इसमें सुधार किया जा सकेगा। प्रदेश में इस समय विद्यालयों को लेकर विभिन्न योजनाएं व सुधार की प्रक्रियाएं चलाने का दावा किया जाता है।


इसके साथ ही इनका भौतिक सत्यापन व नियमित निरीक्षण भी कराया जाता है, लेकिन कई बार ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों तक अधिकारी नहीं पहुंच पाते। साथ ही कई स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं की भी जानकारी नहीं है। इसे देखते हुए विभाग स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों व पर उपलब्ध संसाधनों की जियो टैगिंग करवा रहा है। इससे जहां इनके बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं जहां पर संसाधनों की कमी है, उसे भी पूरा करने में आसानी होगी। इससे निपुण भारत के लक्ष्य को पाने में आसानी की संभावना बताई जा रही है।


👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments