पीएम श्री के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए 1753 स्कूलों के नाम

 पीएम श्री के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए 1753 स्कूलों के नाम


लखनऊ। सत्यापन के बाद प्रदेश के 1753 स्कूलों के नाम पीएम श्री योजना के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए हैं। योजना के तहत इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार ने बजट में इस योजना के लिए एक हजार करोड़ से अधिक राशि की व्यवस्था की है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि योजना में हर ब्लॉक से दो स्कूलों का चयन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के जिन स्कूलों को 60 फीसदी और शहरी क्षेत्र के स्कूलों को 70 फीसदी अंक मिले हैं उनका राज्य स्तर पर मूल्यांकन किया गया। फिर इन स्कूलों का चयन किया गया। इनमें माध्यमिक के 89 विद्यालय हैं। बाकी बेसिक शिक्षा के हैं।

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments