10 हजार बच्चों की डीबीटी पर लगा ग्रहण
रामपुर बैंकों की लापरवाही की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 10 हजार बच्चों को डीबीटी की धनराशि नहीं मिल पाई है। बैंकों से पत्राचार करने के बाद भी बच्चों के आधार को एनपीसीआई से नहीं जोड़ा गया है। शासन से बच्चों के अभिभावको के खाते में स्वेटर, जूते मोजे और स्टेशनरी खरीदने की 1200-1200 रुपये दिए जा रहे हैं। बैंकों की मनमानी के कारण बेसिक स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के आधार कार्ड नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से लिंक नहीं किए गए हैं। जिस कारण धनराशि बहुत से बच्चों को नहीं मिल पाई है। जिले में ऐसे बच्चों की संख्या तकरीबन 10 हजार है पिछले दिनों जब आखिरी बार शासन से राशि प्राप्त हुई थी तो 1.5 लाख बच्चों को डीबीटी का लाभ मिल गया था। बाकी बच्चे आधार कार्ड लिंक न होने की वजह से वंचित रह गए थे। इस बारे में सीडीओ भी बैठक कर संबंधित लोगों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद बैंकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बीएसए कल्पना सिंह ने बताया कि एलडीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।
![]() | |
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box