योगाभ्यास में जुटे शिक्षक, बच्चे, अभिभावक

 योगाभ्यास में जुटे शिक्षक, बच्चे, अभिभावक


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास पखवाड़ा कार्यक्रम शनिवार को सुबह पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हुआ। विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों और अभिभावक तक योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किए। इस दौरान उन्हें योग की बारीकियों से रूबरू कराया गया। शिक्षा विभाग की ओर से 21 जून को योग दिवस पर अधिकाधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को योगाभ्यास कराने के लिए 23 से 27 मई तक विशेष शिविर लगाकर प्रशिक्षित किया जाएगा।

मिर्जामुराद: पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदीगंज के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आराजी लाइन ब्लॉक के शिक्षक एवं अभिभावकों ने प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, चक्रासन और मयूरासन का अभ्यास किया। शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि योग का मतलब स्वस्थ रहते हुए सभी को जोड़ते हुए सद्भावना प्रस्तुत करना है। इस दौरान सभी ने योगाभ्यास के लिए पंजीकरण कराया और उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया। इसमें एआरपी अनिल कुमार तिवारी, बृजेश तिवारी, राजबली, परमा विश्वास, सुनीता सिंह सौम्या सिन्हा, प्रधानपति शकील अहमद, प्रशिक्षक राघव शरण सिंह, जिलेदार सिंह, सृष्टि आदि रहीं

RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 full Details
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

Post a Comment

0 Comments