शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें बीएसए के निर्देश

 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें बीएसए के निर्देश


सहारनपुर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को जिला प्रशासन के आदेश पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। घर पर शीतकालीन अवकाश गुजार रहे शिक्षकों को अनिवार्य रूप से स्कूलों में उपस्थित रहकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज न लेने वाले लोगों को फोन से प्रेरित करना होगा।डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

कोरोना की तीसरी लहर से आम लोगों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बैठक के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे कि सभी शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों को कोरोना की दूसरी डोज न लेने वाले व्यक्तियों को प्रेरित करने के काम में लगाया जाए। जिला बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार सभी शिक्षकों, 


अनुदेशकों और शिक्षामित्रों को जारी निर्देशों में कहा कि वह स्कूलों में अनिवार्य रूप से पहुंचकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के यहां से ऐसे लोगों की सूची प्राप्त करें, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है। स्कूलों में बैठकर संबंधित व्यक्तियों को फोन कर प्रेरित करें कि वह वैक्सीन की दूसरी डोज अनिवार्य रूप से लगवा लें। उन्होंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे स्कूलों से इस आशय की रिपोर्ट लेकर प्रतिदिन उनके कार्यालय में प्रेषित करें कि शिक्षकों द्वारा कितने व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया हैं।

Uttarakhand Police Fireman Recruitment 2022 for 1521 Posts
पिता का पुत्र को पत्र - father's letter to son in Hindi

Post a Comment

0 Comments