आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी कंसर्न एप्लीकेशन 2022

आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी कंसर्न एप्लीकेशन 2022

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थी के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन समस्या/चिंता/सुझाव का नोटिस जारी किया है। रेलवे का कोई भी एनटीपीसी / ग्रुप डी उम्मीदवार जिन्हें रेलवे भर्ती में किसी भी प्रकार की समस्या है, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन या ईमेल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यह सुविधा सभी रेलवे बोर्डों में उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए लिंक दिये गए है। 

RRB NTPC और Group D Concerns Application 2022 तिथि

  • आवेदन शुरू - २८ जनवरी २०२२
  • आवेदन की अंतिम तिथि - १६ फरवरी २०२२

 

आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी 01/2019 स्तर I चिंताएं और सुझाव फॉर्म कैसे भरें

आवेदक अपने सुझावों को 03 माध्यमों के द्वारा रेलवे बोर्ड को भेज सकते हैं।
प्रथम तरीका : अभ्यर्थी स्वयं अपनी शिकायत सूचना में दिये गये प्रारूप पर भरकर शिविर कार्यालय में जाकर जमा कर सकता है।
द्वितीय तरीका : उम्मीदवार जारी प्रारूप के अनुसार अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी से अपनी समस्या भर सकते हैं और रेलवे भर्ती बोर्ड समिति के ईमेल rrbcommittee@railnet.gov.in पर भेज सकते हैं।
तीसरा तरीका : उम्मीदवार अपनी शिकायत ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से भी दर्ज करा सकते हैं। जिसका लिंक इस पेज के नीचे कुछ उपयोगी महत्वपूर्ण लिंक में उपलब्ध है।
अधिक जानकारी और कैंप कार्यालय के पते के लिए आप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 
देख सकते हैं।

IMPORTANT LINKS

Apply Online

Click Here

Notification

Click Here

Whatsapp Group

Click Here

Official Website

Click Here

Uttarakhand Police Fireman Recruitment 2022 for 1521 Posts
कल जारी होगा यूपीटीईटी का प्रवेश पत्र

 

FAQ

What is the last date to apply for RRB NTPC and Group D Concerns Application 2022?

16 February 2022

RRB NTPC And Group D Concerns आवेदन करने का तरीका क्या है ?

आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments