डीबीटी कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश

 डीबीटी कार्य पूर्ण न करने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का निर्देश

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) कार्य अपने स्तर पर किसी रूप में अपूर्ण रखने वाले प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है़। 

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें 

बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित पत्र के माध्यम से बताया है़ कि पूर्व में प्रधानाध्यापकों को प्रेरणा पोर्टल पर लंबित अभिभावकों के नान सीडेड, एक अभिभावक के एक से अधिक बच्चों व संदिग्ध चिह्नित खातों के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे पर अभी भी अधिकांश प्रधानाध्यापकों के स्तर पर बच्चों के डाटा लंबित हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के खाता में यूनिफार्म, बैग, स्वेटर, जूते व मोजे की धनराशि स्थानांतरित नहीं हो पा रही है़। बीएसए ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकते हुए डीबीटी कार्य तुरंत पूर्ण कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया है।

Jharkhand SSC CGL Recruitment 2022
छुट्टी में भी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं

Post a Comment

0 Comments