UPTET 2021 पर्चा लीक में सात के खिलाफ चार्जशीट तैयार

 UPTET 2021 पर्चा लीक में सात के खिलाफ चार्जशीट तैयार


टीईटी पर्चा लीक मामले में एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट में मिले तथ्य सम्बन्धित थानों को उपलब्ध करा दिये हैं।इसी आधार पर तीन जिलों की पुलिस ने मुख्य आरोपी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय, प्रिन्टिंग प्रेस का ठेका लेने वाले राय अनूप प्रसाद और एक साल्वर समेत सात आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही पुलिस चार्जशीट को कोर्ट में पेश कर देगी। 

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

एसटीएफ ने जांच में कई वैज्ञानिक साक्ष्य पुलिस को दिये हैं।28 नवम्बर को टीईटी का पर्चा लीक होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसमें संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद की गिरफ्तारी से हड़कम्प मच गया था। एसटीएफ और पुलिस 52 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। एसटीएफ की जांच में सामने आया था कि छपाई से लेकर परीक्षा केन्द्र तक पर्चा पहुंचने की सारी जानकारी गोपनीय रखी गई थी। पर, साजिशकर्ताओं के साथ शामिल दो अफसरों को यह पता था कि इस परीक्षा का पर्चा लीक होना है। यह पर्चा कहां से और कैसे लीक कराया जायेगा, इस बारे में सब पहले से तय था। इन तथ्यों के आने के बाद ही एसटीएफ की रडार पर कई और लोग भी आ गये हैं। इनके बारे में सुबूत जुटाये जा रहे हैं।इन जिलों में चार्जशीट तैयारलखनऊ, प्रयागराज और बरेली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है। जल्दी ही इसे कोर्ट में पेश कर दिया जायेगा। चार्जशीट में वैज्ञानिक साक्ष्यों का भी जिक्र किया गया है ताकि कोर्ट में मजबूत पैरवी की जा सके

Uttarakhand Police Fireman Recruitment 2022 for 1521 Posts
सेवानिवृत्त होने के आठ साल बाद शिक्षक बने प्रधानाचार्य

Post a Comment

0 Comments