बेसिक के विद्यार्थी भी लेंगे ऑनलाइन क्लास

 बेसिक के विद्यार्थी भी लेंगे ऑनलाइन क्लास


कोविड के बढ़ते प्रसार के बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर ही अब बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों की कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा। फिलहाल 16 जनवरी तक विद्यालयों को कोविड के चलते बंद किया गया है। 16 जनवरी तक की स्थिति के आधार पर आगे किस प्रकार से कक्षाएं संचालित होंगी, इसके फैसले पर ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन निर्भर करेगा।

व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे - यहां क्लिक करें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.सतेंद्र कुमार ने बताया कि 2260 से अधिक विद्यालय बेसिक के हैं। इनमें 2.80 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। फिलहाल 16 जनवरी तक विद्यालयों को बंद किया गया है। मगर, जिस तरह से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने की प्लानिंग की गई है, उससे जाहिर की है कि अब विद्यालयों को लंबे समय तक बंद रखे जाने की प्लानिंग है। सभी विद्यालयों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन ग्रुपों पर विषयवार पाठ्यक्रमों का लिंक भेजा जाएगा। उक्त लिंक को खोलते ही विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा ले सकेंगे।

Uttarakhand Police Fireman Recruitment 2022 for 1521 Posts
कल जारी होगा यूपीटीईटी का प्रवेश पत्र
Uttarakhand Police Head Operator Recruitment 2022

Post a Comment

0 Comments