मित्र का मित्र को पत्र - friend's letter to friend in Hindi

 मित्र का मित्र को पत्र - friend's letter to friend in Hindi

मित्र का मित्र को पत्र

गाँधी नगर, बनारस

दिनाँक अप्रैल, २००३

परम प्रिय मित्र अजय,

     सप्रेम नमस्ते !

      तुमने मेरे पत्र का उत्तर नहीं दिया क्या कारण है ? मझे चिन्ता हो रही है | आगे समाचार यह है कि मेरी पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है तुम भी खूब परिश्रम करना ताकि गतवर्ष की भाँति हम दोनों वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर सकें परीक्षा के बाद छट्टियाँ हो जाएँगी छुट्टियों में तुम मेरे यहाँ जाना हम दोनों खूब घूमेंगे और खेलेंगे यहाँ कई दर्शनीय स्थान हैं ये सब स्थान हम मिलकर देखेंगे तुम अवश्य आना !

            अपने पिताजी और माताजी को मेरा प्रणाम कहना पत्र का उत्तर अवश्य देना

तुम्हारा मित्र

अ ब स 

प्रार्थना-पत्र (पत्र-लेखन) Letter Writing करने का सही तरीका देखे। 
पिता का पुत्र को पत्र - father's letter to son लिखने का तरीका देखे।
व्यापारिक पत्र  पुस्तकें मँगवाने के लिए पत्र - Letter for ordering books लिखने का तरीका देखे।

महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर

मित्र का मित्र को पत्र लिखने का तरीका क्या है?

मित्र के द्वारा मित्र को पत्र लिखने का तरीका ऊपर बताया गया है। आप अपनी सुविधा अनुसार वाक्य में बदलाव कर सकते है। 


पत्र लिखते समय किन -किन बातों का ध्यान रखना अवश्य है ?

पत्र लिखते समय निम्नलिखित बातों का अवश्य  ध्यान रखे -

१. पत्र की भाषा सरल और शिष्ट होनी चाहिए ।

२. एक ही बात को बार-बार नहीं दोहराना चाहिए |

३. प्रत्येक वात एक - दूसरे से सम्बन्धित होनी चाहिए ।

४. लेखनी शुद्ध और साफ होनी चाहिए।


Post a Comment

0 Comments