UPPCL Samiksha Adhikari Vacancy 2021 ARO Full Details

UPPCL Samiksha Adhikari Vacancy 2021 ARO Full Details

Uttar Pradesh Power Corporation Limited has started the online application process for the Assistant Review Officer 2021 ARO Recruitment. To join the UPPCL Samiksha Adhikari Vacancy 2021, the candidate has to apply online Between 07 October to 27 October 2021. There are total 14 vacancy posts in Uttar Pradesh ARO Recruitment 2021, minimum qualification is graduation degree, age limit is 21 to 40 years and application fee and other information must read the notification.

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक समीक्षा अधिकारी 2021 एआरओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपीपीसीएल समीक्षा अधिकारी रिक्ति 2021 में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार को 07 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश एआरओ भर्ती 2021 में कुल 14 रिक्त पद हैं, न्यूनतम योग्यता स्नातक की डिग्री है, आयु सीमा 21 से 40 वर्ष है और आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।

Uttar Pradesh Power Corporation Limited

UPPCL Samiksha Adhikari Vacancy 2021 ARO Online Form

Uttar Pradesh Samiksha Adhikari Short Notification

UPPCL ARO Vacancy 2021 Important Dates

  • Application Form Start Date – 07-10-2021
  • Apply Online Form Last Date – 27-10-2021
  • Pay Examination Fee Last Date – 27-10-2021
  • Exam Date – Dec 2021
  • Admit Card Date – Soon

UPPCL ARO Recruitment 2021 Application Fee

  • GEN / OBC /EWS – 1180 Rupees
  • SC / ST – 826 Rupees
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Mode Only

UP Samiksha Adhikari 2021 Age Limit as on (01 Jul 2021)

  • Minimum Age - 21 Years
  • Maximum Age - 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per Rules. .

Samiksha Adhikari UPPCL ARO 2021 Eligibility

  • Bachelor Degree in Any Stream with Computer Hindi Typing 30 WPM.
  • More Details Read Notification.

UPPCL Samiksha Adhikari Vacancy 2021, Total - 14 Posts

Post Name
Total Post
Sahayak Samiksha Adhikari RO (Assistant Review Officer)
14
Gen- 09, OBC- 03, SC- 02

 UPPCL Samiksha Adhikari Pay Scale

Pay scale in Pay Matrix Level-06 Rs.36800/- and other allowances will be payable as per rules applicable in Uttar Pradesh Power Corporation Limited

How to fill UP PCL Samiksha Adhikari Online Form

  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL Assistant Review Officer Latest Jobs Recruitment 2021. Candidates can apply between 07 October 2021 to 27 October 2021
  • UPPCL Uttar Pradesh Review Officer 2021, apply after reading the notification.
  • Check and collect the required documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Prepare the scanned documents related to the application form - photo, sign, ID proof, etc.
  • Make sure to preview the application form before submitting it.
  • Pay the prescribed application fee
  • Take a print out of the last submitted form.

UPPCL ARO Selection Process - चयन प्रक्रिया :

(क) लिखित एवं टंकण परीक्षा : लिखित परीक्षा (सी0बी0टी0) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा

प्रथम भाग :- (1) इस भाग में NIELIT के "0" स्तर के कम्प्यूटर ज्ञान से सम्बन्धित एक प्रश्न पत्र होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे व प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। अर्थात यह परीक्षा 50 अंकों की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी। 
(2) कम्प्यूटर ज्ञान के प्रथम भाग की इस परीक्षा में कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी को अर्ह न मानते हुये उसकी लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा। 
(3) कम्प्यूटर ज्ञान के इस प्रथम भाग में प्राप्त किये गये अंक श्रेष्ठता निर्धारण हेतु नोड़े नहीं जायेंगे। 

द्वितीय भाग :- इस भाग में निम्नांकित पाठ्यक्रम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र होगा, जिनके अंधिकतम अंक सम्मुख अंकित हैं। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिये ऋणात्मक 1/4 अंक प्रदान किये जायेगें अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जायेगी। 

तृतीय भाग: 
  • उपरोक्त द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा में प्राप्त किये गये अंकों की मेरिट के आधार पर हिन्दी टंकण 
  • परीक्षा हेतु आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा। प्रतिबन्ध यह होगा कि किन्ही भी परिस्थियों में आमंत्रित किये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष तीन गुने से कम नहीं होगी। टंकण हेतु अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर पर 05 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति का निर्धारण किया जायेगा।
  • हिन्दी टंकण की परीक्षा Kruti Dev 010 या 016 फॉन्ट में ली जायेगी।
  • चयन हेतु हिन्दी टंकण में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात हिन्दी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त न करने वाले अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे।
विशेष:- (1) उपरोक्तानुसार, निर्धारित प्रतिबन्धों एवं अर्हताओं के अधीन, द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा हेतु निर्धारित 200 अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाकर चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। 
(2) उपरोक्तानुसार निर्धारित 200 अंकों की परीक्षा में 2 या अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक पाने की स्थिति में उस अभ्यर्थी का नाम ज्येष्ठता सूची में ऊपर रहेगा जिसकी उम्र अधिक होगी। 
(3) परीक्षा प्रक्रिया से सम्बन्धित अन्य ऐसे बिन्दु जिनका विनियमावली में कोई उल्लेख नहीं है के सम्बन्ध में निर्णय लेने का अधिकार अध्यक्ष, विद्युत सेवा आयोग को प्राप्त होगा। 
(4)दक्षता(टंकण) परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि समय एवं स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में चयन प्रक्रिया अपूर्ण मानते हुए अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा एवं कोई अन्य अवसर नहीं दिया जायेगा।

IMPORTANT LINKS

Online Form

Click Here

Official Notification

Click Here

Facebook Page

Click Here

Official Website

Click Here

होली पर निबंध हिंदी में - Essay on Holi in hindi

 

FAQ

What is the last date for UPPCL Samiksha Adhikari Application?

27-10-2021

What is the number of vacancy posts in Uttar Pradesh Assistant Review Officer?

14

What is the eligibility to apply UPPCL ARO 2021?

Bachelor Degree in Any Stream with Computer Hindi Typing 30 WPM.

Post a Comment

0 Comments