Uttar Pradesh Learning Driving Licence DL Online Form 2021

UP Driving Licence DL Online Form 2021

अपने अभी License नही बनवाया, फिर आप Learning License DL के लिये Online आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क भुगतान व Exam के लिए Slot Booking सुविधा भी Online है। Learning License बनवाने की पूर्ण व्यवस्था Online हो गई है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी Sarathi-Parivahan वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

नोट- आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी ले।


             
    
       

                                             

UP Learnig  Driving Licence DL Online Form 2021

Uttar Pradesh Transport Department Sarathi Parivahan Vibhag Driving Licence Online Form UP 2021

ALL IN ONE Pathshala

Learning Licence l Renewal Licence l Slot Booking l Verify Payment l Licence Print

आवेदन तिथि

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन कभी भी कर सकते है सकते है

आवेदन फीस

परिवहन विभाग फीस licence की category अनुसार है जोकि फॉर्म भरने के बाद पता चल जाएगी

Learning Licence DL पूरा करने में Stages

  • आवेदन विवरण भरें
  • दस्तावेज़ अपलोड करें
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
  • शुल्क भुगतान
  • शुल्क स्थिति सत्यापित करें
  • रसीद प्रिंट करें
  • स्लॉट बुक

Driving Licence DL के प्रकार

  • मोटर साइकिल 50CC से कम (MC50CC)
  • मोटर साइकिल बिना गियर MCWOG
  • मोटर साइकिल गियर के साथ MCWG
  • लाइट मोटर व्हीकल (LMV)
  • LMV 3 व्हीलर NT (3W-NT)
  • LMV ट्रैक्टर NT
  • ई-रिक्शा (E-Riksha)
  • अन्य विभिन्न वाहन प्रकार: रोड रोलर, क्रेन, इत्यादि

Apply Online

 Click Here

Official Website

 Click Here

Official Notification

 Click Here



प्रश्न -    क्या आवेदन फॉर्म का ऑनलाइन फीस भुगतान कर सकते है?

उत्तर -  हाँ, आवेदन का शुल्क ऑनलाइन जमा कर सकते है जोकि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि द्वारा जमा हो जाएगा

प्रश्न -    क्या स्लॉट बुकिंग ऑनलाइन हो जाती है ?

उत्तर - हाँ, स्लॉट भी ऑनलाइन बुक हो जाएगा

प्रश्न -    क्या स्लॉट बुकिंग की डेट ऑनलाइन चेंज हो सकती है ?

उत्तर - हाँ बिल्कुल, स्लॉट बुकिंग डेट भी ऑनलाइन चेंज हो जाएगी

     इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करे  


घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं?
घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पोस्ट में लिंक दिया हुआ है।  सबसे पहले अप्लाई ऑनलाइन लाइसेंस पर क्लिक करना होगा और आपके सामने लाइसेंस आवेदन ओपन हो जाएगा। आवेदन को भली भांति भरने के बाद सबमिट करें।  शुल्क जमा करें और अपने नज़दीक के RTO ऑफिस में स्लॉट बुक करे जहाँ पर दिए गए दिन व समय पर पहुंच कर डॉक्यूमेंट व टेस्ट ड्राइव वेरीफाई कर वाये। अब आपका DL आपके पते  पर रजिस्टर्ड डाक से पहुंच जाएगा।

Driving licence को रिन्यू कैसे करवा सकते हैं ?
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा बीएस फर्क इतना है की आपको पुराने लाइसेंस की डिटेल्स सबमिट करनी होगी। पोस्ट में ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक  दिया है लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने परिवाह विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी। आपको ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस का चयन करना होगा जिसमे आपको Apply for DL Renew का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करते ही आवेदन ओपन होगा जिसमे आपको  पुराने ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स  भरनी है और सबमिट करना है। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके स्लॉट को बुक कर ले और दी गई डेट व समय को RTO ऑफिस पहुंच कर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा लें। अब आपका DL आपके एड्रेस पर डाक द्वारा पहुंच जाएगा।

Post a Comment

0 Comments