UPPSC एपीएस के 328 पदों पर भर्ती को आवेदन आज से

 एपीएस के 328 पदों पर भर्ती को आवेदन आज से


प्रयागराज। सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। इसके लिए 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी ही 19 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विज्ञापन जारी होने से पहले ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर लें। आरओ/एआरओ के 181 पदों पर अक्तूबर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे। UPPSC APS नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।


UPPSC APS आवेदन करें। 


👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments