सभी विभागों के रिक्त छह लाख पदों को विज्ञापित करने की मांग
प्रयागराज, राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के मौके पर युवा मंच के बैनर तले पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन कर युवाओं ने रोजगार संकट हल करने का मुद्दा उठाया। राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसीएम द्वितीय को सौंपा। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में सोमवार से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में रोजगार अधिकार विधेयक लाने, एक करोड़ रिक्त पदों को तत्काल भरने, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर रोक, महत्वपूर्ण सार्वजनिक क्षेत्रों में निजीकरण पर रोक लगाने जैसे मुद्दों को हल करने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में रिक्त छह लाख पदों को आम चुनाव के पहले भरने, शिक्षा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों की अविलंब नियुक्ति करने, टीजीटी-पीजीटी के विज्ञापन 2022 में सभी रिक्त पदों को शामिल करने, राजकीय विद्यालयों में एलटी व प्रवक्ता, पुलिस, तकनीकी संवर्ग आदि सभी विभागों के रिक्त पदों को विज्ञापित करने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह व संयुक्त युवा मोर्चा के राम बहादुर पटेल, रजत सिंह, शीतला प्रसाद ओझा, रवि पटेल, विकास चौधरी, अमर पटेल, संदीप पटेल, अर्जुन प्रसाद, अखिलेश कुमार आदि शामिल रहे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box