अब स्कूलों में होगी प्रार्थना सभा की रिकार्डिंग, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए शुरू होगी पहल

 अब स्कूलों में होगी प्रार्थना सभा की रिकार्डिंग, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए शुरू होगी पहल


अयोध्या: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी, उच्च प्राइमरी व संविलियन विद्यालयों में समय से अध्यापकों की उपस्थिति के लिए एक नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके तहत स्कूल में सुबह नौ बजे होने वाली प्रार्थना की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी और इसका वीडियो ‘प्रभात वंदन' नाम से बने ग्रुप में भेजी जाएगा। इसके लिए स्कूल में एसआरजी, एआरपी, पंचायत सहायक, सचिव व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर "प्रभात वंदन' नाम से एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सभी एसआरजी, एआरपी व अन्य को शामिल किया गया है। इस ग्रुप का उद्देश्य है कि प्रतिदिन विद्यालय में सुबह नौ बजे पहुंचकर संबंधित जिम्मेदार प्रार्थना करवाते हुए वीडियो ग्रुप में भेजेंगे। जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि इसके तहत समस्त ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक अपनी ग्राम पंचायत के किसी एक विद्यालय में व ग्राम पंचायत सचिव अपने क्षेत्र के किसी एक विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित होंगे। इसकी रिपोटिंग व्हाट्सग्रुप पर करेंगे।

👉JOIN WHATSAPP GROUP - CLICK HERE

Post a Comment

0 Comments