प्रतियोगियों को जल्द शिक्षक भर्ती आने की उम्मीद
जीआइसी में प्रतियोगियों को जल्द शिक्षक भर्ती आने की उम्मीद
प्रयागराज राजकीय इंटर कालेज के लिए सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता वर्ग के भर्ती विज्ञापन को लेकर समकक्ष अर्हता विवाद मामले में प्रतियोगियों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (एडी) राजकीय से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की। अपर शिक्षा निदेशक ने उन्हें बताया कि समकक्ष अर्हता विवाद मामले में शासन को पत्रावली भेज दी गई है। वहां से मंजूरी मिलने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अवगत करा दिया जाएगा.
एडेड स्कूलों में रखे जाएंगे 22 हजार कर्मी, आउटसोसिंग से होगी नियुक्ति
प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित शीतला प्रसाद ओझा ने अपर निदेशक से वार्ता के बाद बताया कि शिक्षा निदेशालय, एनसीटीई, यूजीसी और माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से संयुक्त कमेटी गठित करके एक ही पत्र में चारों के कालम बनाकर टिप्पणी के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है समकक्ष अर्हता मामले में निदेशालय को शासन ने पत्र मिलने पर लोक सेवा आयोग को अवगत करा दिया जाएगा।
![]() | |
Rajasthan VDO Result 2022 घोषित डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box