स्थानांतरण के लिए एकजुट होंगे शिक्षक

 स्थानांतरण के लिए एकजुट होंगे शिक्षक


स्थानांतरण न होने, छुट्टी पर विद्यालय बुलाने से शिक्षकों में नाराजगी है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में व्यापक मंथन हुआ. प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी न होने पर नाराजगी जताई.



 स्थानांतरण है अधिकार

कहा, स्थानांतरण शिक्षकों का अधिकार है. इसके लिए एक जून को निदेशालय पर प्रदर्शन करके आवाज उठाई जाएगी. इसके लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा. डा. हरिप्रकाश यादव ने कहा कि शासनादेश के अनुसार 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी होनी चाहिए. यदि ग्रीष्म अवकाश में शिक्षकों को prayagraj@inext.co.in विद्यालय बुलाया जाए तो उसके बदले अर्जित अवकाश मिलना चाहिए. प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि शासन की तरफ से निर्देशित हैं कि माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की ई-मेल आइडी अनिवार्य रूप से बनाई जाए, लेकिन परीक्षा के बाद से कक्षा दस और 12वीं के विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ईमेल आइडी बनाने की प्रक्रिया पूरी करना कठिन हो रहा है. इस पर सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए, हम अपनी आवाज उठाकर रहेंगे. इस दौरान उपेंद्र वर्मा, सुफियान अहमद, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, विजेन्द्र वर्मा, संतराम बौद्ध आदि मौजूद रहे.

RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 full Details
UP B.Ed Entrance Exam Form 2022-24 All In One Pathshala Sarkari Job

Post a Comment

0 Comments