हिंदी मुहावरे, अर्थ और उनका प्रयोग - Hindi Muhavre, Arth Aur Unka Prayog

हिंदी मुहावरे, अर्थ और उनका प्रयोग - Hindi Muhavre, Arth Aur Unka Prayog


भाषा, को अधिक सजीव, सुन्दर तथा प्रभावपूर्ण बनाने के लिए उसमें मुहावरों का प्रयोग किया जाता है । इसके अर्थ को ठीक-ठीक समझे बिना वाक्य के अर्थ का उचित ज्ञान नहीं हो पाता है । नीचे कुछ मुहावरों के अर्थ तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग करके दिखाया जा रहा है। छात्र इन्हें भली प्रकार पढ़ें और समझें.

१. अगर मगर करना - (टाल मटोल करना) आपस में सन्धि कर लेने के बाद अगर-मगर करना धोखा देना है ।

२. प्रलय ढाना - (बहुत हानि करना) उपद्रवियों को दुकानों पर प्रलय ढाते देखकर मेरा तो हृदय काँप उठा ।

३. हिलोरें मारना - (उत्साहित होना) नेहरू जी के हृदय में देश-प्रेम की भावनाएँ सदा हिलोरें मारती थीं।

४. अन्धे की लाठी - (गरीबी या बुढ़ापे का सहारा) किसी का सुपुत्र ही अन्धे की लाठी बन सकता है ।

५. अरमान निकालना - (इच्छा पूर्ण करना) वीर सैनिक तो युद्धस्थल पर ही अपने अरमान निकाल सकता है ।

६. आँखें खुल जाना- (होश में आना) परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर ही राम की आँखें खुलीं।

७. आँख लगी रहना - (आशा बनी रहना) श्रीकृष्ण के लौट आने की प्रतीक्षा में गोपियों की आँखें सदा लगी रहती थीं।

८. ईंट का जवाब पत्थर से देना - (दुष्ट के साथ दुष्टता का व्यवहार करना) जब शत्रुओं ने सहसा ही भारत के दो गाँवों पर अपना अधिकार जमा लिया तो भारतीय वीरों ने भी उसके गाँव छीन कर ईंट का जवाब पत्थर से दिया ।

६.चादर तानकर सोना- (निश्चिन्त होना) भाई चादर तानकर सोने का समय नहीं रहा , काम करने से ही जीवन सफल हो सकता है ।

१०. पर्दा डालना - (बुराइयों को छिपा देना) धूर्त व्यक्ति अपनी वास्तविकता पर पर्दा डालकर अपना भला चाहता है ।

११. पाँव उखड़ जाना - (हार कर भाग जाना) भारतीय सैनिको के आगे पाकिस्तानियों के पाँव उखड़ गए।

१२. फूटी कौड़ी - (बिल्कुल धन न होना) आज तो मेरे पास फूटी कौड़ी भी नहीं है। __

१३. बाल बाँका होना - (कष्ट होना) यदि अरविन्द का बाल बाँका भी हुआ तो तम्हारी - खैर नहीं।

१४. मिट्टी के मोल - (बहुत सस्ता) आज तो आप दो किलो अंगूर ले आए हो, क्या कहीं मिट्टी के मोल मिल गए थे ?

१५. रंग जमाना - (प्रभाव डालना) नेताजी ने अपने भाषण से सभा पर ऐसा रंग जमाया कि सब वाह-वाह करने लगे ।

१६. सिर मुंडाते ही ओले पड़े - (प्रारम्भ में ही काम बिगड़ना) राकेश पढ़ने से जी चराता है | उसके पिता ने उसे हठपूर्वक स्कूल भेजा तो पहले ही दिन उसे बुखार आ गया, ठीक ही तो है सिर मुंडाते ही ओले पड़ गए।

१७. चोर की दाढ़ी में तिनका - (अपराधी का स्वयं ही सशंकित होना) अध्यापक ने कक्षा में कहा कि जिसने भी चोरी की होगी उसके हाथ धूल में गन्दे हो जाएँगे । यह सुनकर रमेश जल्दी-जल्दी अपने हाथ साफ करने लगा । अध्यापक ने उसे देखकर कहा कि देखो, चोर की दाढ़ी में तिनका ।
इन्हे भी पढ़े।

महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर


मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
भाषा, को अधिक सजीव, सुन्दर तथा प्रभावपूर्ण बनाने के लिए उसमें मुहावरों का प्रयोग किया जाता है । इसके अर्थ को ठीक-ठीक समझे बिना वाक्य के अर्थ का उचित ज्ञान नहीं हो पाता है ।

अगर मगर करना मुहावरे का क्या अर्थ है ?
अगर मगर करना - (टाल मटोल करना) आपस में सन्धि कर लेने के बाद अगर-मगर करना धोखा देना है ।

Post a Comment

0 Comments